सब्जियों के नाम हिंदी में जानने से बच्चों की भाषा और सामान्य ज्ञान में सुधार होता है। यह क्विज़ बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका देता है, जिससे उनकी याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है। हिंदी भाषा में सब्जियों के नाम पहचानने से न केवल उनकी भाषा समृद्ध होती है, बल्कि वे भारतीय संस्कृति से भी अधिक जुड़ते हैं। इस तरह के क्विज़ बच्चों में रुचि पैदा करते हैं, जिससे वे पढ़ाई को बोझ की तरह महसूस नहीं करते। इसके साथ ही, यह क्विज़ उनके मस्तिष्क के विकास और सीखने की प्रक्रिया को भी मजबूत करता है।
अगर आपको यह Vegetables Name in hindi याद हो जाती हैं तो अपने घर में छोटे बच्चों को भी इस वेबसाइट पर दिए गए और भी कुछ टेस्ट कराए ताकि वह खेल-खेल में और सारी चीज याद कर ले अगर आपको हमारे वेबसाइट पर दिए गए टेस्ट पसंद आते हैं तो आप अपने और साथियों को दोस्तों को मित्रों को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं और उनको भी यह वेबसाइट शेयर कर सकते हैं।
Vegetables Name
Potato पोटैटो
Tomato टोमैटो
Pumpkin पम्पकीन
Pea पी
Green Chili ग्रीन चिल्ली
Bottle Gourd बटल गार्ड
Beat-root बीट-रूट
Cucumber ककम्बर
Onion अनियन
Cabbage कैबेज
Bitter Gourd बिटर गार्ड
Lady Finger लेडी फिंगर
Beat-root बीट-रूट
Mint मिंट
Jack-fruit जैक-फ्रूट
Radish रेडिस
Capsicum कैप्सीकम
Garlic गर्लिक
Ginger जिंजर
सब्जियों के नाम
आलू
टमाटर
कद्दू
मटर
हरी मिर्च
लौकी
चुकंदर
खीरा
प्याज
गोभी
करेला
भिंडी
चुकंदर
पुदीना
कटहल
मूली
शिमला मीर्च
लहसून
अदरक
No comments:
Post a Comment