प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 स्पर्धा में भारत के लिए जीता कांस्य पदक


प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 स्पर्धा में भारत के लिए जीता कांस्य पदक


पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त को भारत को एक और मेडल मिला है. प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर ( टी35) रेस में कांस्य पदक जीता है. प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की.



प्रीति पाल का जन्म 22 सितंबर 2000 उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं । बचपन में उन्हें सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी थी और मेरठ में उनका उचित इलाज नहीं हो पाया। वह दिल्ली में कोच गजेंद्र सिंह के अधीन प्रशिक्षण लेती हैं और एक भारतीय पैरा एथलीट हैं ।

प्रीति का कांस्य पेरिस पैरालिंपिक में पैरा-एथलेटिक्स से भारत का पहला पदक है। चीन की झोउ जिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत जीता। टी35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं।

Paris 2024

Paralympics

Preeti Pal

Olympics 2024

Paris Olympics 


No comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2024 viveksirji.in