14 September 2024 Current Affairs प्रश्न और उत्तर: यहां, हम 14 September 2024 के लिए करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के विषय उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अलग-अलग परीक्षा 2024 की तैयारी करते हैं।
मुख्य बातें:
☑️ 14 September 2024 Current Affairs Hindi & English
*1.* प्रतिवर्ष 13 सितंबर को *‘विश्व सेप्सिस दिवस’* (World Sepsis Day) मनाया जाता है।
*World Sepsis Day* is observed annually on *13th September*.
*2.* भारत ने 12 सितंबर को ओडिशा तट पर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र से *‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’* का सफल परीक्षण किया है।
India successfully conducted a test of the *'Vertical Launch Short-Range Surface-to-Air Missile'* on *12th September* from a missile testing center on the Odisha coast.
*3.* दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन 12 सितंबर को भारत ने *चेन्नई* में नौ स्वर्ण पदक जीते हैं।
India won nine gold medals on the second day of the *South Asian Junior Athletics Championship* in *Chennai* on *12th September*.
*4.* *IBM* और *लार्सन एंड टुब्रो* ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में *उन्नत प्रोसेसर* के संयुक्त विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
*IBM* and *Larsen & Toubro* have signed an MoU to jointly develop *advanced processors* in semiconductor technology.
*5.* मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव *सीताराम येचुरी* का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
The General Secretary of the *Communist Party of India (Marxist)*, *Sitaram Yechury*, passed away at the age of *72*.
*6.* *ओडिशा सरकार* ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए *10 प्रतिशत आरक्षण* और उम्र में *तीन वर्ष* की छूट देने के साथ शारीरिक परीक्षण नहीं लेने का निर्णय लिया है।
The *Odisha Government* has decided to provide *10% reservation* for former Agniveers in uniformed services, along with a *three-year* age relaxation and exemption from physical tests.
*7.* केंद्रीय मंत्री *डॉ. जितेंद्र सिंह* 13 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
Union Minister *Dr. Jitendra Singh* will launch a dedicated online portal on *13th September* to monitor the progress of the *Special Swachhata Campaign 4.0*.
*8.* *आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना* के तहत सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
A new unique card will be issued to all eligible senior citizens under the *Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana*.
*9.* कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत *राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान (NIMI)* ने 12 सितंबर को यूट्यूब चैनलों की एक श्रृंखला शुरू की है।
Under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, the *National Instructional Media Institute (NIMI)* launched a series of YouTube channels on *12th September*.
*10.* अमेरिका ने भारत को *हाई एल्टीट्यूड पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय* बेचने का निर्णय लिया है।
The *United States* has decided to sell the *High-Altitude Anti-Submarine Warfare System (Sonobuoy)* to India.
14 September 2024 Current Affairs
करंट अफेयर्स 2024 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
14 September 2024 Current Affairs
चलो इसे करते हैं।
Question of
Good Try! अच्छा प्रयास।
आपने मे से प्रशं सही किए है!
आपने अंक प्राप्त किए है ।
*करेंट अफेयर्स : 14 सितम्बर 2024*
----------------------------------------
1. *Recently, which country has become the world's second largest 5G smartphone market, leaving America behind?*
A. China
B. *India*
C. Indonesia
D. Britain
1. *हाल ही में कौन-सा देश अमरीका को पीछे छोड़ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन का बाजार बन गया है?*
A. चीन
B. *भारत*
C. इंडोनेशिया
D. ब्रिटेन
2. *Recently the Union Cabinet has approved an outlay of how many crores of rupees for 'Mission Mausam'?*
A.1,000 crores
B. *2,000 crores*
C. 3,000 crores
D. 4,000 crores
2. *हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 'मिशन मौसम' के लिए कितने करोड़ रूपये के परिव्यय को मंजूरी दी है?*
A. 1,000 करोड़
B. *2,000 करोड़*
C. 3,000 करोड़
D. 4,000 करोड़
3. *Whose autobiography 'Five Decades in Politics' has been released recently?*
A. Narendra Modi
B. *Sushil Kumar Shinde*
C. Amit Shah
D. Rajnath सिंह
3. *हाल ही में किसकी आत्मकथा 'फाइव डिकेड्स इन पॉलिटिक्स' का विमोचन किया गया है?*
A. नरेंद्र मोदी
B. *सुशील कुमार शिंदे*
C. अमित शाह
D. राजनाथ सिंह
4. *Ashok Raj Sigdel has recently been appointed as the 45th Army Chief of which country?*
A. India
B. Pakistan
C. *Nepal*
D. Bhutan
4. *अशोक राज सिगडेल हाल ही में किस देश के 45वें सेनाध्यक्ष नियुक्त हुए है?*
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. *नेपाल*
D. भूटान
5. *Recently in which state will a tribal university with 80 percent reservation for the students of tribal community be established?*
A. *Maharashtra*
B. Rajasthan
C. Odisha
D. Haryana
5. *हाल ही में किस राज्य में आदिवासी समुदाय के छात्रों के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण वाला एक आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा?*
A. *महाराष्ट्र में*
B. राजस्थान में
C. ओडिशा में
D. हरियाणा में
6. *Where did India successfully test 'Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile' on September 12?*
A. *Odisha Coast*
B. Kerala coast
C. Gujarat coast
D. Andhra Pradesh coast
6. *भारत ने 12 सितंबर को कहाँ से ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?*
A. *ओडिशा तट*
B. केरल तट
C. गुजरात तट
D. आंध्रप्रदेश तट
7. *Recently, which country has decided to sell High Altitude Anti-Submarine System-Sonobuoy worth $52.8 million to India?*
A. Russia
B. Japan
C. *America*
D. Israel
7. *हाल ही में किस देश ने भारत को 5 करोड़ 28 लाख डॉलर की कीमत की हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है?*
A. रूस
B. जापान
C. *अमेरिका*
D. इजराइल
8. *Recently, which state has become the first state in the country to provide AYUSH facilities in all 328 primary health centers in urban areas?*
A. *Madhya Pradesh*
B. Rajasthan
C. Uttar Pradesh
D. Kerala
8. *हाल ही में कौन-सा राज्य शहरी क्षेत्र के सभी 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?*
A. *मध्यप्रदेश*
B. राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. केरल
9. *Recently, which bank has been fined Rs 2.91 crore for not following RBI instructions?*
A. State Bank of India
B. Punjab National Bank
C. ICICI Bank
D. *HDFC and Axis Bank*
9. *हाल ही में आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने पर किस बैंक पर 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है?*
A. भारतीय स्टेट बैंक
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. आईसीआईसीआई बैंक
D. *एचडीएफसी और एक्सिस बैंक*
10. *Which of the following countries has been approved for membership in the BRICS New Development Bank (NDB) in September 2024?*
A. *Algeria*
B. South Africa
C. Mongolia
D. Nepal
10. *निम्नलिखित में से किस देश को सितंबर 2024 में ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में सदस्यता के लिए मंजूरी दे दी गई है?*
A. *अल्जीरिया*
B. दक्षिण अफ्रीका
C. मंगोलिया
D. नेपाल
11. *When will India organize the Global Cooperative Conference for the first time in New Delhi?*
A. 25-30 September
B. 25-30 October
C. *25-30 November*
D. 25-30 December
11. *भारत कब से कब तक नई दिल्ली में पहली बार वैश्विक सहकारी सम्मेलन का आयोजन करेगा?*
A. 25-30 सितंबर
B. 25-30 अक्टूबर
C. *25-30 नवंबर*
D. 25-30 दिसंबर
12. *Which country has announced to start work on the famous Tapi pipeline on 12th September?*
A. India
B. Pakistan
C. *Afghanistan*
D. Turkmenistan
12. *12 सितंबर को किस देश ने प्रसिद्ध तापी पाइपलाइन पर काम शुरू करने की घोषणा की है?*
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. *अफगानिस्तान*
D. तुर्कमेनिस्तान
13. *The fifth edition of joint military exercise Al Najah will be organized between India and which country from 13-26 September?*
A. Saudi Arabia
B. Iran
C. *Oman*
D. Indonesia
13. *भारत और किस देश के मध्य 13-26 सितंबर तक संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नजाह का पांचवा संस्करण आयोजित किया जायेगा?*
A. सऊदी अरब
B. ईरान
C. *ओमान*
D. इंडोनेशिया
14. *Recently which state government has launched “Vrindavan Gram Yojana” for cow conservation, rural development and increase in milk production?*
A. Rajasthan
B.Haryana
C.Himachal Pradesh
D. *Madhya Pradesh*
14. *हाल ही में किस राज्य सरकार ने गौ संरक्षण, ग्रामीण विकास और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए “वृंदावन ग्राम योजना” शुरू की है?*
A. राजस्थान
B. हरियाणा
C. हिमाचल प्रदेश
D. *मध्य प्रदेश*
15. *Which has recently become the first country to allow its voters to elect judges at all levels?*
A. Canada
B.*Mexico*
C. America
D. France
15. *हाल ही में ऐसा पहला देश कौन बन गया है जिसने अपने मतदाताओं को सभी स्तरों पर न्यायाधीशों को चुनने की अनुमति दी है?*
A. कनाडा
B. *मेक्सिको*
C. अमेरिका
D. फ्रांस
No comments:
Post a Comment