15 September 2024 Current Affairs प्रश्न और उत्तर: यहां, हम 15 September 2024 के लिए करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के विषय उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अलग-अलग परीक्षा 2024 की तैयारी करते हैं।
मुख्य बातें:
*☑️ 15 September 2024 Current Affairs Hindi & English*
*1.* भारत में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को *‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’* (National Hindi Day) मनाया जाता है।
*National Hindi Day* is observed annually in India on *14th September*.
*2.* *दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन* (DMRC) ने 13 सितंबर को *मल्टीपल जर्नी QR टिकट* लॉन्च किया है, जो DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (MoMEntum 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा।
*Delhi Metro Rail Corporation* (DMRC) launched the *Multiple Journey QR Ticket* on *13th September*, available on the DMRC Delhi Metro Sarathi (MoMEntum 2.0) app.
*3.* नागालैंड का प्रतिष्ठित *‘ब्रिलेंटे पियानो महोत्सव 2024’* का 5वां संस्करण 28 और 29 सितंबर को *बेंगलुरु* में आयोजित होगा।
The 5th edition of the prestigious *Brillante Piano Festival 2024* will be held in *Bengaluru* on *28th and 29th September*.
*4.* केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी *पोर्ट ब्लेयर* का नाम बदलकर *‘श्री विजयपुरम’* कर दिया है।
The central government has renamed the capital of the Andaman and Nicobar Islands, *Port Blair*, to *‘Shri Vijaypuram’*.
*5.* *डीडी नेशनल* अपनी 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर दूरदर्शन पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
*DD National* will present various entertainment programs on Doordarshan on its 65th anniversary.
*6.* *स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024* देशभर में *17 सितंबर से 2 अक्टूबर* तक मनाया जाएगा।
The *Swachhata Hi Seva Abhiyan 2024* will be observed nationwide from *17th September to 2nd October*.
*7.* केंद्रीय गृह मंत्री *अमित शाह* ने 13 सितंबर को नई दिल्ली में *7वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2024* का उद्घाटन किया है।
Union Home Minister *Amit Shah* inaugurated the *7th National Security Strategy Conference 2024* in *New Delhi* on *13th September*.
*8.* बेलारूस के मशहूर बॉडीबिल्डर *इलिया ‘गोलेम’ येफिमचिक* का 36 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
The renowned Belarusian bodybuilder *Ilya ‘Golem’ Yefimchik* passed away at the age of *36* due to a heart attack.
*9.* रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक *‘ज़ोरावर’* का सफल फील्ड परीक्षण किया है।
The *Defence Research and Development Organization (DRDO)* successfully conducted a field trial of the light battle tank *‘Zorawar’* for the Indian Army.
*10.* महाराष्ट्र सरकार द्वारा *नासिक* में एक *‘जनजातीय विश्वविद्यालय’* स्थापित किया जाएगा।
The *Maharashtra Government* will establish a *‘Tribal University’* in *Nashik*.
करंट अफेयर्स 2024 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
15 September 2024 Current Affairs
चलो इसे करते हैं।
Question of
Good Try! अच्छा प्रयास।
आपने मे से प्रशं सही किए है!
आपने अंक प्राप्त किए है ।
*करेंट अफेयर्स : 15 सितम्बर 2024*
--------------------------------------
1. *Which of the following has been renamed as 'Shri Vijay Puram' recently by the Central Government?*
A. Leh
B. Repression
C. *Port Blair*
D. Kavaratti
1. *हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किसका नाम बदलकर ‘श्री विजय पुरम’ कर दिया गया है?*
A. लेह
B. दमन
C. *पोर्ट ब्लेयर*
D. कवरत्ती
2. *Which country has recently got a place among the member countries of the United Nations in the 79th UN General Assembly session held in New York?*
A. North Korea
B. South Sudan
C. *Palestine*
D. Vatican City
2. *हाल ही में किस देश को न्यूयार्क में आयोजित 79वें यूएन महासभा सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में स्थान मिला है?*
A. उत्तरी कोरिया
B. दक्षिणी सूडान
C. *फिलिस्तीन*
D. वेटिकन सिटी
3. *Recently on which date was the United Nations International Day of South-South Cooperation celebrated?*
A. *12th September*
B. 13th September
C. 14th September
D. 15th September
3. *हाल ही में किस तारीख को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस मनाया गया?*
A. *12 सितंबर को*
B. 13 सितंबर को
C. 14 सितंबर को
D. 15 सितंबर को
4. *Which bank has become the first major Indian bank to join the Partnership for Carbon Accounting Financials (PCAF) in September, 2024?*
A. Reserve Bank of India
B. State Bank of India
C. Punjab National Bank
D. *Union Bank of India*
4. *सितंबर, 2024 में कौन-सा बैंक पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंसियल्स (PCAF) में शामिल होने वाला पहला प्रमुख भारतीय बैंक बन गया है?*
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. भारतीय स्टेट बैंक
C. पंजाब नेशनल बैंक
D. *यूनियन बैंक ऑफ इंडिया*
5. *Who has recently launched a dedicated web portal to monitor the progress of Special Sanitation Campaign 4.0 through video conferencing?*
A. Prime Minister Narendra Modi
B. Home Minister Amit Shah
C. Defense Minister Rajnath Singh
D. *Union Minister Dr. Jitendra Singh*
5. *हाल ही में किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल लॉन्च किया है?*
A. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी
B. गृहमन्त्री अमित शाह
C. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
D. *केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह*
6. *Recently the Union Cabinet has approved the PM-eBus Service-Payment Security Mechanism Scheme with an outlay of how many crore rupees?*
A. Rs 1435 crore
B. Rs 2435 crore
C. *Rs 3435 crore*
D. Rs 4435 crore
6. *हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने करोड़ रुपये के परिव्यय के पीएम-ईबस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र योजना को मंजूरी दे दी है?*
A. 1435 करोड़ रुपये
B. 2435 करोड़ रुपये
C. *3435 करोड़ रुपये*
D. 4435 करोड़ रुपये
7. *Where was the National Cadet Corps (NCC) Army Camp-2024 held recently?*
A. *New Delhi*
B. Hyderabad
C. Surat
D. Chandigarh
7. *हाल ही में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) थल सैनिक शिविर-2024 कहाँ संपन्न हुआ?*
A. *नई दिल्ली में*
B. हैदराबाद में
C. सूरत में
D. चंडीगढ़ में
8. *Recently which state government has announced the implementation of Inner Line Permit (ILP) in Dimapur, Chumaukedima and Niuland districts?*
A. *Nagaland*
B. Arunachal Pradesh
C. Tripura
D. Sikkim
8. *हाल ही में किस राज्य सरकार ने दीमापुर, चुमौकेदिमा और निउलैंड जिलों में इनर लाइन परमिट (ILP) लागू करने की घोषणा की है?*
A. *नागालैंड*
B. अरुणाचल प्रदेश
C. त्रिपुरा
D. सिक्किम
9. *Recently in which country has India participated in BRICS Literature Forum 2024?*
A. China
B. *Russia*
C. Brazil
D. South Africa
9. *हाल ही में भारत ने किस देश में ब्रिक्स लिटरेचर फोरम 2024 में भाग लिया है?*
A. चीन
B. *रूस*
C. ब्राजील
D. दक्षिण अफ्रीका
10. *Where has Defense Minister Rajnath Singh recently inaugurated the India Defense Aviation Exhibition (IDAX-24) on September 12, 2024?*
A. *Jodhpur*
B. Jaipur
C. Bikaner
D. Bhubaneswar
10. *हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 सितंबर, 2024 को कहाँ भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी (IDAX-24) का उद्घाटन किया है?*
A. *जोधपुर में*
B. जयपुर में
C. बीकानेर में
D. भुवनेश्वर में
11. *Under which article of the Indian Constitution has Hindi been recognized as the official language?*
A. Article 342
B. *Article 343*
C. Article 344
D. Article 345
11. *भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हिंदी को राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई है?*
A. अनुच्छेद 342
B. *अनुच्छेद 343*
C. अनुच्छेद 344
D. अनुच्छेद 345
12. *Recently the Defense Research and Development Organization successfully conducted initial automotive testing of which Indian light tank?*
A. Bhishma
B. Vikrant
C. Arjun
D. *Zorawar*
12. *हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किस भारतीय लाइट टैंक का सफलता से प्रारंभिक ऑटोमोटिव परीक्षण किया?*
A. भीष्म
B. विक्रांत
C. अर्जुन
D. *जोरावर*
13. *When among the following is Hindi Day celebrated every year in India?*
A.10 September
B.12 September
C.*14 September*
D.15 September
13. *निम्नलिखित में से कब प्रतिवर्ष हिंदी दिवस भारत में मनाया जाता है?*
A.10 सितम्बर
B.12 सितम्बर
C.*14 सितम्बर*
D. 15 सितम्बर
14.*Which state is at the leading position in the country in terms of states providing AYUSH facilities?*
A. Bihar
B. Rajasthan
C.*Madhya Pradesh*
D. Karnataka
14. *आयुष सुविधाएं प्रदान करने वाले राज्यों की दृष्टि से कौन-सा राज्य देश में अग्रणी स्थान पर है?*
A. बिहार
B. राजस्थान
C.*मध्य प्रदेश*
D. कर्नाटक
15. *When will 'Swachhta Hi Seva Abhiyan 2024' be started and celebrated across the country?*
A. 15 September
B.*17 September*
C. 27 September
D. 02 October
15. *‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ देशभर में कब से प्रारम्भ किया मनाया जाएगा?*
A.15 सितम्बर
B.*17 सितंबर*
C. 27 सितंबर
D. 02 अक्टूबर
*आज का सुविचार*
" हमें कभी भी अपनी तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए। दूसरों के साथ अपनी तुलना करने से मन अशांत होता है। ऐसा करके हम खुद का ही अपमान करते हैं। "
No comments:
Post a Comment