17 September 2024 Current Affairs प्रश्न और उत्तर: यहां, हम 17 September 2024 के लिए करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के विषय उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अलग-अलग परीक्षा 2024 की तैयारी करते हैं। इस लेख में, हम निम्नलिखित विषयों को शामिल कर रहे हैं
मुख्य बातें:
*☑️ 17 September 2024 Current Affairs Hindi & English*
*1.* हर वर्ष 16 सितंबर को दुनियाभर में *‘विश्व ओजोन दिवस’* (World Ozone Day) मनाया जाता है।
*World Ozone Day* is observed globally on *16th September*.
*2.* पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को गुजरात के *गांधीनगर* में *‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन’* और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
On *16th September*, PM Narendra Modi will inaugurate the *Global Renewable Energy Investors Summit* and Expo in *Gandhinagar, Gujarat*.
*3.* वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी *अमृत मोहन प्रसाद* को *सशस्त्र सीमा बल* (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
Senior IPS officer *Amrit Mohan Prasad* has been appointed as the Director General of the *Sashastra Seema Bal (SSB)*.
*4.* बैडमिंटन खिलाड़ी *अनमोल खरब* ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है।
Badminton player *Anmol Kharb* has won her first senior international title by clinching the women’s singles title at the *Belgium International 2024*.
*5.* नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 15 सितंबर से *‘एकीकृत भुगतान व्यवस्था’* (UPI) की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर पांच लाख कर रही है।
The National Payments Corporation of India (NPCI) is increasing the payment limit for *Unified Payments Interface (UPI)* from one lakh to five lakhs, effective from *15th September*.
*6.* स्पेसएक्स क्रू *पोलारिस डॉन* पांच दिनों तक कक्षा में रहने के बाद 15 सितंबर को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया है।
SpaceX's Crew *Polaris Dawn* successfully returned to Earth on *15th September* after spending five days in orbit with four astronauts.
*7.* संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों के सम्मान में 15 सितंबर को दुबई में *‘भारतीय महिला दुबई पुरस्कार 2024’* प्रदान किए गए हैं।
On *15th September*, the *Indian Women Dubai Awards 2024* were presented in Dubai to honor the achievements of Indian women contributing to various fields of excellence in the United Arab Emirates.
*8.* *चौथा ग्लोबल जैव इंडिया 2024* सम्मेलन 15 सितंबर को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
The *Fourth Global Bio-India 2024* conference successfully concluded in *New Delhi* on *15th September*, showcasing Indian expertise in biotechnology.
*9.* *हिंदी दिवस* पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री *अमित शाह* ने 14 सितंबर को स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
On *Hindi Day*, Union Home and Cooperation Minister *Amit Shah* issued a commemorative postage stamp on *14th September*.
*10.* भारत और अर्जेंटीना ने 13 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में *विदेश कार्यालय परामर्श* (FOC) का 7वां दौर आयोजित किया है।
India and *Argentina* held the 7th round of *Foreign Office Consultations (FOC)* in *Buenos Aires* on *13th September*.
17 सितम्बर करेंट अफेयर्स
करंट अफेयर्स 2024करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
17 September 2024 Current Affairs
चलो इसे करते हैं।
Question of
Good Try! अच्छा प्रयास।
आपने मे से प्रशं सही किए है!
आपने अंक प्राप्त किए है ।
1. *Which position has India achieved in the ranking of best countries in 2024?*
A. *33rd*
B. 34th
C. 35th
D. 36th
1. *सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग 2024 में भारत ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?*
A. *33वां*
B. 34वां
C. 35वां
D. 36वां
2. *According to global investment firm Jefferies, India's foreign exchange reserves can reach how many billion dollars in the financial year 2024-25?*
A. 650 billion dollars
B. 675 billion dollars
C. *700 billion dollars*
D. 800 billion dollars
2. *वैश्विक निवेश फर्म जेफरीज के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार वित्त वर्ष 2024-25 में कितने अरब डॉलर तक पहुंच सकता है?*
A. 650 अरब डॉलर
B. 675 अरब डॉलर
C. *700 अरब डॉलर*
D. 800 अरब डॉलर
3. *Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the fourth Global Re-Invest in the Mahatma Temple of which state on 16 September 2024?*
A. *Gujarat*
B. Maharashtra
C. Odisha
D. Uttar Pradesh
3. *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 सितंबर 2024 को किस राज्य के महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट का उद्घाटन किया है?*
A. *गुजरात*
B. महाराष्ट्र
C. ओडिशा
D. उत्तर प्रदेश
4. *India has been included in Tier 1 in the Global Cyber Security Index (GCI) 2024 released by the International Telecommunication Union (ITU)?*
A. *Tier 1*
B. Tier 2
C. Tier 3
D. Tier 4
4. *अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI) 2024 में भारत को टियर 1 शामिल किया गया है?*
A. *टियर 1*
B. टियर 2
C. टियर 3
D. टियर 4
5. *Recently RINL has been awarded the prestigious CII-GBC ‘National Energy Leader Award’ for _____ consecutive years.*
A. Fifth
B. *Sixth*
C. Seventh
D. Eighth
5. *हाल ही में RINL को लगातार _____ वर्ष प्रतिष्ठित सीआईआई-जीबीसी ‘राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।*
A. पांचवें
B. *छठे*
C. सातवें
D. आठवें
6. *Where has India's second largest butterfly species been found recently?*
A. *Madurai*
B. Dehradun
C. Hyderabad
D. Dispur
6. *हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी तितली प्रजाति कहां पाई गई है?*
A. *मदुरै में*
B. देहरादून में
C. हैदराबाद में
D. दिसपुर में
7. *Which Ministry has recently launched “Jansunwai Portal” to improve communication between stakeholders and officials?*
A. Home Ministry
B. Ministry of Finance
C. *Ministry of Commerce and Industry*
D. Ministry of Defense
7. *हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा हितधारकों और अधिकारियों के बीच संचार में सुधार के लिए "जनसुनवाई पोर्टल" लॉन्च किया गया है?*
A. गृह मंत्रालय
B. वित्त मंत्रालय
C. *वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय*
D. रक्षा मंत्रालय
8. *Where was the third edition of INDUS-X summit held in September, 2024?*
A. *America*
B. Japan
C. Germany
D. Russia
8. *सितम्बर, 2024 में INDUS-X शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण को कहां आयोजित किया गया?*
A. *अमेरिका में*
B. जापान में
C. जर्मनी में
D. रूस में
9. *In which state was the Indian International Maritime Dispute Resolution Center (IIMDRC) inaugurated recently?*
A. Kerala
B. Karnataka
C. Andhra Pradesh
D. *Goa*
9. *हाल ही में किस राज्य में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का उद्घाटन किया गया?*
A. केरल
B. कर्नाटक
C. आंध्र प्रदेश
D. *गोवा*
10. *Which date is celebrated every year as World Ozone Day?*
A. 14th September
B. 15th September
C. *16th September*
D. 17th September
10. *प्रतिवर्ष किस तारीख को विश्व ओज़ोन दिवस (World Ozone Day) के रूप में मनाया जाता है?*
A. 14 सितंबर को
B. 15 सितंबर को
C. *16 सितंबर को*
D. 17 सितंबर को
11. *Recently on the ocassion of which day has the Department of Administrative Reforms and Public Grievances been honored with “Rajbhasha Kirti Award”?*
A. *Hindi Day*
B. National Engineer's Day
C. National Forest Martyrs Day
D. None of these
11. *हाल ही में किस दिवस के अवसर पर प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?*
A. *हिंदी दिवस*
B. राष्ट्रीय अभियंता दिवस
C. राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
D. इनमे से कोई नहीं
12. *‘______ International Film Festival of India 2024’ will be organized in Goa from 20 to 28 November 2024.*
A. 52nd
B. 53rd
C. 54th
D. *55th*
12. *गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 तक ‘______ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024’ आयोजित किया जाएगा।*
A. 52वां
B. 53वां
C. 54वां
D. *55वां*
13. *Recently, which date has the Telangana state government decided to celebrate as 'Praja Palan Diwas'?*
A.14 September
B.15 September
C.16 September
D.*17 September*
13. *हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने किस तारीख को 'प्रजा पालन दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है?*
A.14 सितम्बर
B.15 सितम्बर
C.16 सितम्बर
D.*17 सितम्बर*
14. *Recently 'Mission Mausam' has been approved with a budget outlay of how many crores to improve the accuracy of forecasts and near-term forecasts?*
A.1,000 crore
B.1,200 crores
C. *2,000 crore*
D. 2,500 crores
14. *हाल ही में पूर्वानुमानों और तात्कालिक पूर्वानुमानों की सटीकता में सुधार लाने हेतु कितने करोड़ के बजट परिव्यय के साथ 'मिशन मौसम' को मंजूरी दी गयी है?*
A.1,000 करोड़
B.1,200 करोड़
C. *2,000 करोड़*
D. 2,500 करोड़
15. *National Payment Corporation of India (NPCI) has increased the payment limit of 'Unified Payment System' (UPI) from Rs 1 lakh to how many lakhs?*
A. 02 lakh
B. 03 lakh
C.*05 lakh*
D. 08 lakh
15. *नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ‘एकीकृत भुगतान व्यवस्था’ (UPI) की भुगतान सीमा एक लाख से बढाकर कितना लाख कर दी है?*
A. 02 लाख
B. 03 लाख
C.*05 लाख*
D. 08 लाख
*आज का सुविचार*
“बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है।
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 17 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRSDaily Current Affairs in HindiDaily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे
दोस्तों आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge देता रहूंगा।
We are thrilled to have you on our platform www.viveksirji.in which provides E-book, PDF Notes, Quiz Test, Current Affairs, G.K. Etcetera. Dedicated to providing high quality educational resources. Whether you are a student, teacher, or someone looking to expand your knowledge, you have come to the right place.
No comments:
Post a Comment